मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड के अराजपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 11 में ग्यारह हजार वोल्ट के करेंट लगने से एक महिला झुलस गई । जिसका इलाज चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में चल रहा था। हालत नाजुक देखते हुए
रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि चौसा प्रखंड के अराजपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 11
निवासी गोपाल साह की पत्नी इंदुला देवी नहाने के लिए अपने
छत पर गई थी और गीले कपडे को सुखाने के लिए फैला रही थी कि छत के ऊपर से गुजरा हुआ
ग्यारह हजार वॉल्ट के तार में महिला का हाथ स्पर्श हो गया और पूरा शरीर बुरी तरह
झुलस गया. परिजनों ने पीड़िता को आनन फानन में चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लाया
गया। पर प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉ राजेश यादव ने महिला
को बाहर रेफर कर दिया।
छत पर गीले कपड़े सुखाने के दौरान करेंट लगने से महिला झुलसी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 12, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 12, 2017
Rating:

