मधेपुरा
के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के प्रयास से आप संसदीय क्षेत्र के लोगों को
कोलकाता जाने के लिए सियालदाह तक सीधी रेल सेवा उपलब्ध करवा दी गई है ।
सांसद
पप्पू
यादव ने इस आशय की जानकारी दी
है
कि अगले सप्ताह से हाटे-बाजारे ट्रेन मधेपुरा,
मुरलीगंज, पूर्णिया
कटिहार के रास्ते सियालदह तक जाएगी । उन्होंने बताया कि मधेपुरा और मुरलीगंज
स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव दिया गया है । यह समाचार सुनते ही जन अधिकार पार्टी
के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई । उन्होंने इस अथक प्रयास के लिए उन्हें
साधुवाद दिया और सराहना करते हुए कहा कि माननीय सांसद जिले के चौमुखी विकास के लिए
हमेशा तत्पर रहते हैं ।
प्रखंड
जाप अध्यक्ष प्रवेश यादव,
सांसद प्रतिनिधि रामजी
प्रसाद साह, युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत
यादव, भास्कर यादव, दिनेश
मिश्र उर्फ बाबा,
उमेश यादव, संजय
सुमन,डिंपल पासवान, श्यामा
आनंद सहित सभी जाप कार्यकर्ताओं ने एवं मुरलीगंज प्रखंडवासियों ने धन्यवाद ज्ञापन
किया ।
अच्छी खबर: हाटे-बाजारे ट्रेन चलेगी मधेपुरा से, मुरलीगंज-पूर्णियां होते जायेगी कोलकाता
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 07, 2017
Rating:
