मधेपुरा जिले में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जहाँ प्रशासन और जनप्रतिनिधि आगे
आ रहे हैं वहीँ युवाओं के भी संगठन ने अब मदद का हाथ बढ़ाया है.
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज
सेवा समिति बिहारीगंज के तत्वावधान में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया।
उक्त संदर्भ में समिति के अध्यक्ष आशीष कश्यप ने बताया कि बिहारीगंज के
विभिन्न घरों से जमा की गयी खाद्य सामग्री व अन्य सामान को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों
में वितरित किया गया। जिसमें झल्लारी, तिलाठी, बलुवाही समेत अन्य क्षेत्रों में पहले दिन 22
सौ पैकेट, दूसरे दिन 35 सौ पैकेट तथा मंगलवार यानि 22 अगस्त को पन्द्रह सौ पैकेट का वितरण किया गया।
सामग्री के रुप में रोटी, सब्जी, बिस्कुट, मोमबत्ती, दियासलाई समेत अन्य का वितरण किया गया।
उक्त वितरण में
विवेक कुमार, रविकांत
झा, अशोक स्वर्णकार, सोनू, निशांत आदि युवा शामिल है।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
बाढ़ पीड़ितों की मदद को बढ़े युवाओं के हाथ: बिहारीगंज में बांटी राहत सामग्री
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 23, 2017
Rating: