मधेपुरा में डीएम को घेरकर बाढ़ पीड़ितों ने किया प्रदर्शन

मधेपुरा। राहत शिविर में हो रहे भेदभाव को लेकर बाढ पीड़ितों ने जिला प्रशासन के काफिले में शामिल दर्जनों वाहन को रोकर जमकर प्रदर्शन किया।

जिला पदाधिकारी मो0 सोहेल को उस वक्त बाढ पीड़ितों के आक्रोश का सामना करना पड़ा जब वे बाढ़ ग्रस्त इलाके का जायजा लेकर मधेपुरा लौट रहे थे। लौटने के क्रम में आलमनगर प्रखंड के इटहरी महादलित बस्ती के समीप सैकड़ों पीड़ितों ने डीएम के काफिले में शामिल दर्जनों वाहन को रोक कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

बाढ़ पीड़ित का कहना है था कि प्रखंड क्षेत्र के 09 पंचायत पूरी तरह से बाढ़ से प्रभावित है। लेकिन प्रशासन द्वारा मात्र 03 पंचायत के लोगों के लिए राहत शिविर खोला गया है। ऐसे वह लोग अपने आप को निरीह प्राणी समझ रहे हैं। जिनके पास भोजन,पानी आदि की विकट समस्या खड़ी हो गई है।

डीएम के काफी समझाने बुझाने व आश्वासन के बाद बाढ़ पीड़ित शांत हुए तब जाकर डीएम के काफिले में शामिल वाहन मधेपुरा की ओर प्रस्थान किया।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
मधेपुरा में डीएम को घेरकर बाढ़ पीड़ितों ने किया प्रदर्शन मधेपुरा में डीएम को घेरकर बाढ़ पीड़ितों ने किया प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 18, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.