
जानकारी के मुताबिक कोसी बराज के 10 नंबर फाटक से एक 42 वर्षीय महिला ने नदी में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त करी
ली। मृतका का शव पानी की तेज धारा में बह कर फाटक नंबर एक के पास आ गयी। मृतक
महिला के शव को नेपाल पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। मृतक महिला
की शिनाख्त के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।
वहीं कोसी बराज के अप स्ट्रीम के 0 किलोमीटर नोज पर एक 30 वर्षीय युवक की शव पेड़ से लटकी मिली। युवक के शव को भी
नेपाल पुलिस ने पेड़ से नीचे उतार कर उसकी तलाशी ली।
तलाशी के क्रम में युवक के जेब से 40 हजार रूपये नकद, एक मोबाईल फोन एवं पर्स बरामद किया गया है। अब तक दोनों शव
की शिनाख्त नहीं की जा सकी है। नेपाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
कुसहा की 9वीं बरसी का बुरा दिन: कोसी बराज पर दो अज्ञात शव बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 18, 2017
Rating:
