आज सुबह: साहुगढ़ निवासी उपेंद्र यादव की जेल में हृदयाघात से मौत

मंडल कारा मधेपुरा के कैदी साहुगढ़ निवासी उपेंद्र यादव की हृदयाघात से मंगलवार की सुबह मौत हो गई । बताया जाता है कि जेल में वे सजा काट रहे थे ।


मृतक के पुत्र बाबू साहेब के अनुसार उनके सीने में दर्द हुआ तो हमलोग उन्हे लेकर हॉस्पिटल आए । लेकिन यहाँ जब तक ऑक्सीजन लगाया जाता तब तक उनकी मौत हो गई । चिकित्सक के अनुसार हृदयाघात से उनकी मौत हुई है ।

मृतक उपेंद्र यादव की उम्र लगभग 65 वर्ष बताई गई है । ग्रामीणों के अनुसार उनकी सजा की अवधि समाप्त ही होने वाली थी कि मौत ने उन्हे अपना शिकार बना लिया ।
आज सुबह: साहुगढ़ निवासी उपेंद्र यादव की जेल में हृदयाघात से मौत आज सुबह: साहुगढ़ निवासी उपेंद्र यादव की जेल में हृदयाघात से मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 01, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.