‘स्व० बी० पी० मंडल मधेपुरा के गौरव हैं, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता’: नगर परिषद् में जयंती

आज नगर परिषद् मधेपुरा में वार्ड पार्षदों तथा अन्य के द्वारा मंडल मसीहा स्व० बी० पी० मंडल की जयंती धूमधाम से मनाई गई. 

जिसमें पूर्व मुख्य पार्षद विशाल कुमार बबलूउप मुख्यपार्षद अशोक यदुवंशी, वार्ड पार्षद अशोक सिन्हा, नारायण तांती, गोनर ऋषिदेव, मो ० सफिक आलम, पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, मुकेश कुमार, शैलेन्द्र मंडल, पार्षद पति  राजेश कुमार, सुनील साह, चन्दन रजक एवं नगर परिषद् कर्मचारी  सहित आम नागरिक भी मौजूद थे. 

मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद डॉ ० विशाल कुमार बबलू ने कहा कि मंडल जी के जैसे ईमानदार और विद्वान नेता आज पूरे बिहार में नहीं हैं जो बिहार के मुख्यमंत्री भी बने. हमलोगों को उनके पदचिन्हों पर चलने में गौरव महसूस होता है. ऐसे महान जनता के सेवक से हम जनप्रतिनिधियों की सीख लेने की जरुरत हैं. 

कार्यक्रम को पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि स्व. मंडल जी हमलोगों के लिए प्रेरणादायक हैं. मंडल जी हमारे मधेपुरा के गौरव हैं, उनके द्वारा किये गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता हैं.  वहीँ कार्यक्रम  की अध्यक्षता पूर्व पार्षद मुकेश कुमार ने किया.  
‘स्व० बी० पी० मंडल मधेपुरा के गौरव हैं, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता’: नगर परिषद् में जयंती ‘स्व० बी० पी० मंडल मधेपुरा के गौरव हैं, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता’: नगर परिषद् में जयंती Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 25, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.