भू. ना. मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेशानुसार कुल सचिव द्वारा शनिवार
कॊ चार सन्कायाध्यक्षो कॊ नामित किये जाने की अधिसूचना जारी की गयी है ।
जारी अधिसूचना के अनुसार स्वास्थ्य
विभाग में उप सचिव (स्वास्थ्य शिक्षा) सह सरकारी मेडिकल कालेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार यादव कॊ औषधि संकाय
का अध्यक्ष पद पर नामित किया गया है ।
स्नातकोत्तर वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ एस एन
विश्वास कॊ वाणिज्य संकाय का अध्यक्ष, डॉ ज्ञानँजय द्विवेदी जो बी एस एस कालेज सुपौल में दर्शन
शास्त्र विभाग में विवि प्राचार्य पद पर हैं, कॊ मानविकी संकाय का अध्यक्ष तथा डॉ रंजीत मिश्रा कॊ
विज्ञान संकाय का अध्यक्ष नामित किया गया है ।

डॉ अशोक कुमार यादव सहित चार सन्कायाध्यक्ष नामित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 26, 2017
Rating:
