भूपेन्द्र
नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में वरीय प्राध्यापक
और लेखक डॉ. अनिल कुमार तथा सह लेखिका डॉ. विशाखा कुमारी, प्रवक्ता, एस. सी. बोस कॉलेज
ऑफ एजुकेशन, खुर्दा की पुस्तक ‘भारतीय दर्शन का सामयिक सन्दर्भ’ का आज विमोचन किया गया.
विमोचन
के मौके पर मंडल विश्वविद्यालय के के. सी. सी. डी. सी. सह डी. एस. डब्ल्यू डॉ. अनिल
कान्त मिश्रा ने कहा कि डॉ. अनिल कुमार एवं डॉ. विशाखा द्वारा रचित पुस्तक उनके अथक
म्हणत एवं परिश्रम का परिचायक है. यह छात्रों एवं शिक्षकों के लिए लाभप्रद साबित होगा.
इस अवसर
पर डॉ. नरेंद्र श्रीवास्तव डी. आर. अकादमी ने कहा कि यह पुस्तक दर्शन के मूल संप्रत्ययों
को परिस्पष्ट करता है तथा एम. ए. एवं शोध छात्रों के लिए उपयोगी है.
मौके पर
शिक्षाओं तथा छात्रों ने लेखक डॉ. अनिल कुमार तथा सह लेखिका डॉ. विशाखा कुमारी को इस
उपयोगी पुस्तक के लिए शुभकामनायें दी.
(नि. सं.)
भारतीय दर्शन पर डॉ. अनिल और डॉ. विशाखा की पुस्तक का मधेपुरा में विमोचन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 10, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 10, 2017
Rating:
