मधेपुरा
जिले के मुरलीगंज थाने के जोरगामा के आदिवासी टोले में महुआ शराब निर्माण का धँधा
लाख समझाने और छापा-गिरफ्तारी के बावजूद थमने का नाम नही ले रहा है।
शनिवार
की रात उत्पाद एवम मद्य निषेध विभाग की टीम ने फ़िर यहाँ आठ लीटर देशी शराब और तीस
किलो महुआ के साथ तीन लोगों कॊ गिरफ्तार किया । ये सभी देशी शराब के व्यापारी थे
जो आदिवासियों से शराब बनवाकर उसे बाजार क्षेत्र में मुँहमाँगी कीमत पर बेचते थे।
उत्पाद
अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस के अतिरिक्त हमलोग भी निरंतर
छापामारी कर शराब पीने और बेचने वालों कॊ गिरफ्तार कर जैल भेज रहे हैं । उन्होने
बताया कि मार्च 2017 से अबतक हमलोग 664 स्थानों पर छापामारी कर 99 अभियोग दर्ज कर 68
लोगों कॊ गिरफ्तार कर जैल भेज चुके हैं । छापे में चार देशी शराब की चुलाई मशीन, 194 लीटर
शराब, 87 लीटर तारी, चार मोटर सायकल, एक अवैध पिस्तौल, 70 ग्राम
गाँजा आदि बरामद किया गया ।
मधेपुरा: जोरगामा में देशी शराब के तीन व्यापारी गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 09, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 09, 2017
Rating:

