सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पुरणदहा गांव के लोहगड़ा पुल के नीचे मंगलवार को एक 40 वर्षीय युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।
जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोग पुल के रास्ते से गुजर रहे थे तभी लोगों ने देखा कि खून से लथपथ एक युवक मुंह के बल पुल के नीचे लेटा हुआ है। लोगों ने जब नजदीक जा कर देखा तो उसके होश उड़ गये। युवक के पेट में गोली लगी हुई थी और चेहरे पर कई जख्म के निशान थे। स्थानीय लोगों ने त्रिवेणींगज थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने की गरज से उक्त स्थल पर लाश को फेंका गया है।
थानाध्यक्ष वासुदेव राय ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है। शव के पहचान के लिए पुलिस अनुसंधान कर रही है। बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
सुपौल: पेट में गोली लगी युवक की अज्ञात लाश बरामद, इलाके में सनसनी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 11, 2017
Rating:
