मधेपुरा में मद्यनिषेध कॊ ले हुई बैठक के बाद जिलाधिकारी, एस पी और अन्य अधिकारी नवनिर्मित मोबाइल बैरियर का भी मुआयना करने गये ।
किसी भी चार चक्का वाहन के पीछे ट्रैलर के समान लग कर इसे गंतव्य तक पहुँचाया जा सकता है ।
किसी भी चार चक्का वाहन के पीछे ट्रैलर के समान लग कर इसे गंतव्य तक पहुँचाया जा सकता है ।
जानकारी देते चलें कि इसका एक सिरा ट्रैलर पर ही रहेगा जबकि दूसरा सिरा का पाइप एक दूसरे में घुस कर छोटा होकर ट्रैलर पर ही सिमटा रहेगा । गंतव्य पर इसे खोलकर बड़ा कर बैरिअर बना कर शराब की जाँच शुरू कर दी जायेगी । दरअसल स्थाई बैरिअर देख शराब के व्यापारी अपना रूट बदल लेते हैं । लेकिन अब ऐसा नही होगा । कभी यहाँ तो कभी वहाँ बैरिअर लग जयेगी और जाँच शुरू हो जायेगी । इस बैरिअर कॊ खासकर अहले सुबह और देर रात में भी लगाई जायेगी ताकि शराब के विक्रेता और शराबियों कॊ दबोचा जा सके ।
'बचना ए पियकड़': मधेपुरा में शराबियों पर शिकंजा कसेगा 'मोबाइल बैरियर'
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 08, 2017
Rating:
