मधेपुरा
थाना क्षेत्र में सिंहेश्वर मजरहट सीमा टोला से मंगलवार को परीक्षा देने गई एक छात्रा
के अपहरण का आरोप कुछ युवकों पर लगाया गया है. पीडि़त परिजन ने सदर थाने में
आवेदन देकर आधे दर्जन युवकों पर अपहरण का
आरोप लगाया है.
गायब हुए
छात्रा के दादा ने थाने में आवेदन देकर
कहा कि मेरी पोती मंगलवार को परीक्षा देने मधेपुरा गई थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटने
पर खोजबीन शुरू किया तो पता चला कि तुलसीबाड़ी सीमा टोला के जयकान्त यादव, उमेश यादव, संतोष कुमार तथा सिहेंश्वर के मजरहट
सीमा टोला के अर्जुन यादव, अरविंद यादव ने मिलकर जबरन मेरी पोती
को मोटरसायकिल पर अपहरण कर ले गए है । जब इसकी पूछताछ करने अपहरणकर्ता जयकान्त
यादव के घर गये तो उनके पिता सियाराम यादव सहित उनके परिवार के सदस्यों ने मारपीट कर
उन्हें भगा दिया और घमकी दी कि परिवार के
अन्य महिला को भी उठा ले जायेंगे ।
इस बावत
थानाध्यक्ष मनीष कुमार
ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है कि मामला अपहरण का है या कुछ और?
परीक्षा देने मधेपुरा आई छात्रा के अपहरण का आरोप कुछ युवकों पर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 19, 2017
Rating: