मधेपुरा
जिले के मुरलीगंज से होकर गुजरने वाली एस एच 91 पर आज कोल्हायपट्टी चौक के पास एक
टेंपो बकरी के बच्चे को बचाने के क्रम में पलट गई जिससे पांच लोग घायल हो गए.
बताया जाता
है कि टेम्पो ( बी आर 43पी 1107) मुरलीगंज से सवारी लेकर मनहरा की ओर जा रही थी कि
रास्ते में एक बकरी के बच्चे को बचाने के क्रम में सबुरी चौक के पास पलट गई । दुर्घटना
में सवार पांच सवारी घायल हो गए. एक की हालत चिंता जनक थी जिसे तुरंत मधेपुरा सदर
अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राथमिक
स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज में मौके पर मौजूद डाक्टर अमित अमर ने बताया कि रूबी खातून (उम्र 28 साल) पति मोहम्मद नसीम
घर रानीपट्टी दिवरा बाजार रोशनी खातून घर धरहरा अमरपुरा, बीबी सुभाजान पति मोहम्मद ईशार तथा एक वृद्ध
व्यक्ति बाबूलाल कुडेल पिता बृज कुडेल को भी पैर एवं सर में चोट आने के कारण
मधेपुरा रेफर कर दिया गया।
बकरी के बच्चे को बचाने में ऑटो हुई दुर्घटनाग्रस्त: पांच घायल, एक गंभीर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 02, 2017
Rating: