मधेपुरा स्टेडियम में भव्य तरीके से मनाया जाएगा विश्व योग दिवस

आगामी 21 जून को मधेपुरा के बी. एन. मंडल स्टेडियम में भव्य विश्व योग दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर में 19 जून को लक्ष्मीपुर मोहल्ला स्थित ठाकुरबाड़ी से योग जागरण यात्रा भी निकाला जाएगा।

इस बाबत रविवार को गोशाला परिसर स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, महिला पतंजलि, युवा भारत एवं किसान सेवा समिति की बैठक आयोजित की गयी। पतंजलि के अनुमंडल प्रभारी पृथ्वीराज यदुवंशी ने बताया कि पतंजलि अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक दीपक कुमार, सह संयोजक डॉ  एन के निराला, महिला पतंजलि जे सह संयोजक रिंकी यदुवंशी, पतंजलि के महामंत्री डॉ देव प्रकाश, योग प्रचारक असंग स्वरुप उर्फ़ विमल कुमार, किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी सुभाष चंद्र, कोषाध्यक्ष चंद्रभूषण यादव, पतंजलि के सह प्रभारी पशुपति चौरसिया, युवा भारत के जिला प्रभारी उपेंद्र यादव, भारत स्वाभिमान के महामंत्री रूपम कुमारी, नगर अध्यक्ष रितेश कुमार, कार्यालय प्रभारी राकेश कुमार, उदाकिशुनगंज के संयोजक संतोष कुमार, बिहारीगंज के योग शिक्षक वीरेंदर प्रसाद साह, मुरलीगंज के प्रखंड प्रभारी दिनेश कुमार, चौसा के प्रखंड प्रभारी अवधेश कुमार मंडल के साथ साथ योग शिक्षिका रूबी कुमारी,  जय कुमार ज्वाला, गीता कुमारी, माधुरी देवी, गायत्री देवी, चंद्र प्रभा देवी, अनीता, सोनी, मंजू, शारदा, माया, निर्मला, ललिता, रूपम, अनुपम  समेत दर्जनों योग शिक्षक एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए।
(ए. सं.)
मधेपुरा स्टेडियम में भव्य तरीके से मनाया जाएगा विश्व योग दिवस मधेपुरा स्टेडियम में भव्य तरीके से मनाया जाएगा विश्व योग दिवस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 11, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.