मधेपुरा नगर थाना क्षेत्र के खेदन बाबा चौक के पास पुलिस ने गश्ती के दौरान शक के आधार पर दो युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से दो कारतूस सहित एक देशी पिस्तौल बरामद हुए।
जब पूछताछ हुई तो पता चला कि ये कुख्यात पारस साह और दिलखुश कुमार हैं, जिनकी तलाश कोशी प्रमंडल के तीनों जिलों की पुलिस को थी।
ए एस पी राजेश कुमार ने नगर थाना मे सोमवार को पत्रकारों को बताया कि रविवार की रात नगर थाना प्रभारी मनीष कुमार,ए एस आई संतोष दीक्षित एवं कमांडो टीम के विपिन कुमार, नीतीश कुमार, विकास कुमार, डब्ल्यू कुमार और धर्मेंद्र कुमार ने शंका के आधार पर शहर के वार्ड नं. 20 के पारस कुमार और बलुआ गढिया थाना बनगाव के दिलखुश कुमार को पकड़ा। ये दोनों ही सहरसा और सुपौल जिले के भी विभिन्न थाना कांडो में वांछित हैं। इनके पास एक आधुनिक लेकिन देशी पिस्तौल और दो गोली भी बरामद हुए हैं ।
मधेपुरा: हथियार समेत धराने के बाद पता चला थे कुख्यात अपराधी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 05, 2017
Rating:
