विश्व पर्यावरण दिवस पर मधेपुरा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले मधेपुरा के व्यवहार न्यायालय परिसर में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम किये गए.
मधेपुरा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश श्री नवीन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर में कई फलदार और छायादार वृक्ष लगाये गए. मौके पर प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश श्री नवीन कुमार ठाकुर ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम सबकी जिम्मेवारी है. पर्यावरण संरक्षण के लिए सालों भर जागरूकता की जरूरत है.
न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में कई अधिवक्ताओं और कर्मचारियों ने भी भाग लिया.
(नि. सं.)
विश्व पर्यावरण दिवस पर न्यायालय परिसर में भी किये गए वृक्षारोपण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 07, 2017
Rating:
