प्रमुख पति अशोक यादव की गिरफ्तारी नहीं होने से रोष: की सर्वदलीय बैठक

गैर जमानतीय मामले में वारंटी होने के बावजूद प्रमुख पति अशोक यादव की गिरफ्तारी नहीं  होने पर मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मंदिर में सर्वदलीय  बैठक आयोजित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव ने की। बैठक में बीजेपी के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, राजद के किशोर कुमार, हम के भवेश आनंद और रालोसपा के राजेश कुमार थे । बैठक में एसपी से मांग की गई कि प्रमुख पति अशोक यादव पर हरिजन एक्ट  से सम्बंधित मामला दर्ज़  है फिर भी वे खुले आम घूम रहे हैं. लेकिन उसका गिरफ्तारी नहीं हो रही है. यदि 24 घंटे के अन्दर प्रमुख पति को नहीं पकड़ा गया तो आग़े धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।

जानकारी दी गई कि प्रमुख पति अशोक यादव पर चौकीदार शत्रुघ्न पासवान के द्वारा शंकरपुर मे मामला दर्ज़ किया गया था ।

बैठक में छेदी यादव, सुनील यादव, कृष्ण मोहन दास, ललन सदा, लक्ष्मेश्वर यादव, विजय, मौजी लाल यादव,  विनोद सरदार, रंजन सिंह, राजेश कुमार, रवि शंकर, राम लगन निराला, दिनेश यादव, रामजी मेहता, अशोक, उपेन्द्र दास, संतोष  रजक, शम्भू यादव, दीप नारायण मेहता, सुरेन्द्र कुमार, हरि नारायण यादव, मनोज कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद थे.
प्रमुख पति अशोक यादव की गिरफ्तारी नहीं होने से रोष: की सर्वदलीय बैठक प्रमुख पति अशोक यादव की गिरफ्तारी नहीं होने से रोष: की सर्वदलीय बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 20, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.