मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड के बाल विकास परियोजना के द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे प्रत्येक बच्चे को पोशाक राशि का वितरण 250 रूपये प्रति बच्चे की दर से कुल 172 केन्द्रों पर किया गया ।
मालूम हो कि आंगनबाड़ी केंद्र पर स्कूलपूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरण किया गया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी रेखा ने बताया कि चौसा प्रखंड अंतर्गत कुल 174 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिसमें 153 अतिरिक्त केंद्र पर 40 बच्चे प्रत्येक केंद्र और 21 मिनी केंद्र है जिसमें 2 मिनी केंद्र अभी चालू नहीं है। 19 मिनी केंद्र पर 20 बच्चे प्रत्येक मिनी केंद्र पर 250 रूपये प्रति बच्चा की दर से वितरण किया गया। इसके निरीक्षण के लिए जिला से टीम गठित की गई थी।
मधेपुरा: आंगनबाड़ी के 172 केन्द्रों पर पोशाक राशि का वितरण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 20, 2017
Rating: