मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एएमवाई शाखा में एक किसान मिलन समारोह आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य प्रबंधक, ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि शिविर में किसानों को खाता से संबधित जानकारी, मई एवं नवंबर में ऋण व ब्याज का भुगतान आदि की जानकारी दी गयी। वहीं शाखा प्रबंधक ने किसानों को बताया कि जो किसान नियम पूर्वक अपने खाता का संचालन व ऋण का भुगतान करेंगे वैसे किसानों को बारह हजार रूपये का फायदा होगा। इस मौके पर चार किसानों को पुरस्कृत भी किया गया।
शिविर में शाखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार, लेखापाल मिथुन कुमार, कैश पदाधिकारी ऋषि कुमार, सुशील कुमार पाण्डेय, राजू कुमार रंजन, सीएसपी प्रभारी रणधीर कुमार जायसवाल के अलावे किसान सत्यनारायण सिंह, मीरा देवी, अरूण कुमार मंडल, पूरण मंडल समेत अन्य शामिल थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
एसबीआई के एएमवाई शाखा में किसान मिलन समारोह आयोजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 10, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 10, 2017
Rating:
