मंडल विश्वविद्यालय बिना एकेडमिक कैलेंडर के बारह वर्ष तक चला। हर वर्ष इस कैलेंडर के आधार पर ही समयबद्ध नामांकन से लेकर परीक्षा और रिजल्ट तक लिए जाने का प्रावधान है। लेकिन यह सब यहां ठंडे बस्ते में डाल दी गई थी।
लेकिन इस बार छात्र कल्याण अध्यक्ष को यह भार सौंपा गया और फिर बैठक कर एकेडमिक कैलेंडर को तिथिवार बनाकर उसे स्वीकृत किया गया और राज भवन भेजा जा रहा है।
प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार जितने भी लंबित और वर्षो से विलंब से चल रहे सत्र हैं, सबकी परीक्षा और रिजल्ट हर हाल में जून 2018 तक प्रकाशित कर देना है। बता दें कि इससे पहले वर्ष 2005 में एकेडमिक कैलेण्डर जारी किया गया था.
सत्र 2017 -18 के लिए जो कैलेंडर स्वीकृत की गई है, वह इस प्रकार है:
सत्र 2017-18 मे नामांकन हेतु आवेदन 10 मई से 15 जून2017,
नामांकन 30 जून से10 जुलाई तक,
वर्ग आरंभ 17 जुलाई से।
पंजीयन 30 सितंबर तक,दंड शुल्क के साथ 30 नवंबर तक,
परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि एक से पंद्रह फरवरी,दंड शुल्क के साथ 28 फरवरी तक।
परीक्षा प्रारंभ 20 मार्च से और परीक्षाफल प्रकाशन 15 जून तक।
कुलपति के प्रयास से मंडल विश्वविद्यालय 12 वर्ष बाद जारी करेगी एकेडमिक कैलेंडर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 09, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 09, 2017
Rating:

