
शुक्रवार को अंचलाधिकारी पुरैनी अशोक कुमार मंडल एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के सहयोग से अतिक्रमित कर झुग्गी-झोपड़ी व पशु शेड सहित मवेशियो को बांध व घर बनाकर रह रहे करीब 14 अतिक्रमणकारियों से जमीन को मुक्त कराया गया ।
इस बाबत जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने बताया कि अंचलक्षेत्र के वासुदेवपुर मौजा के खाता नम्बर 478, 477 खेसरा 934, 936, 937 के कुल रकवा 40 डिसमिल जमीन को ये सभी अतिक्रमणकारी वर्षों से गलत तरीके से जमाबंदी कर सरकारी जमीन को अतिक्रमित किये हुए थे। पंचायत प्रतिनिधियो द्वारा कई बार उक्त सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की अपील की गयी थी।
वहीँ पंचायत के मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बबलू यादव ने अंचलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकारी जमीन के अतिक्रमित रहने की वजह से पंचायत आजतक भवन विहीन था और कई विकास कार्य बाधित थे। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन अब खाली हो चुकी है. उक्त स्थल पर पंचायत सरकार भवन बनाये जाने की मांग की गयी है ।
इन अतिक्रमणकारियो के चंगुल में थी सरकारी जमीन :
1. लक्ष्मीकांत चौधरी 2. गणेश चौधरी अन्य तीन भाई 3. श्री मति सुमित्रा देवी 4. जयप्रकाश पोद्दार 5. दिलीप शर्मा 6. बालकृष्ण शर्मा 7. मोतीलाल शर्मा 8. निवास शर्मा 9. श्याम किशोर शर्मा 10. फुलेश्वर शर्मा 11. विनोद शर्मा 12. मुकेश शर्मा 13. भागेशवर मिस्त्री 14. गुलाब मिस्त्री
इस मौके पर स्थानीय ग्रामीण सहित पंचायत के सरपंच राधेश्याम दास, उपमुखिया रामनिवास सिंह उर्फ पमपम सिंह, अंचल नाजीर नरेन्द्र झा , तिलन चौधरी, वार्ड सदस्य राजनंदन कुमार, अंजनी चौधरी, जितेन्द्र कुमार कंचन सहित दर्जनभर पुलिस बल व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।
वहीँ पंचायत के मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बबलू यादव ने अंचलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकारी जमीन के अतिक्रमित रहने की वजह से पंचायत आजतक भवन विहीन था और कई विकास कार्य बाधित थे। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन अब खाली हो चुकी है. उक्त स्थल पर पंचायत सरकार भवन बनाये जाने की मांग की गयी है ।
इन अतिक्रमणकारियो के चंगुल में थी सरकारी जमीन :
1. लक्ष्मीकांत चौधरी 2. गणेश चौधरी अन्य तीन भाई 3. श्री मति सुमित्रा देवी 4. जयप्रकाश पोद्दार 5. दिलीप शर्मा 6. बालकृष्ण शर्मा 7. मोतीलाल शर्मा 8. निवास शर्मा 9. श्याम किशोर शर्मा 10. फुलेश्वर शर्मा 11. विनोद शर्मा 12. मुकेश शर्मा 13. भागेशवर मिस्त्री 14. गुलाब मिस्त्री
इस मौके पर स्थानीय ग्रामीण सहित पंचायत के सरपंच राधेश्याम दास, उपमुखिया रामनिवास सिंह उर्फ पमपम सिंह, अंचल नाजीर नरेन्द्र झा , तिलन चौधरी, वार्ड सदस्य राजनंदन कुमार, अंजनी चौधरी, जितेन्द्र कुमार कंचन सहित दर्जनभर पुलिस बल व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।
मधेपुरा: दर्जनों अतिक्रमणकारियों की चंगुल से मुक्त हुई बिहार सरकार की जमीन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 02, 2017
Rating:
