मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत होने वाले पहली वर्षगांठ पर गर्भवती महिलाओं का महिला चिकित्सक के द्वारा प्रसव पूर्व जांच अस्पताल परिसर घैलाढ़ में किया गया.
जिसमें प्रखंड के विभिन्न पंचायत से आई सैंकड़ों महिलाओं की सभी प्रकार की जांच कर उचित सलाह दिया गया. इस पहली वर्षगांठ के अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ललन कुमार, कार्यक्रम का अनुश्रवण जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक आलोक कुमार एवं प्रभारी डीएमसी नवनीत चंद्रा के द्वारा उचित सलाह दिया गया. वहीँ एएनसी जांच कर डॉक्टर इंदु कुमारी द्वारा किया गया, जहां जांच कर रहे मौजूद एएनएम श्रीमती पांडव कुमारी, संगीता कुमारी, लैब टेक्नीशियन मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद कैसर रजा के द्वारा सहयोग किया गया.
इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय, डॉक्टर अमित कुमार, डॉक्टर मोहम्मद अकरम, डॉक्टर राहुल कुमार, केयर इंडिया से सोनी गांधी, अश्वनी खां, मधुकर श्रीवास्तव, विनोद कुमार, मनोहर मिश्रा आदि कई स्वास्थ्यकर्मी वर्षगांठ में मौजूद थे.

प्रसव पूर्व जांच के लिए उपस्थित हुई सैंकड़ों महिलायें
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 09, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 09, 2017
Rating:
