शनिवार को पूर्व प्राचार्य, मंत्री, सांसद,
प्रति कुलपति और कुलपति रह चुके डॉ महावीर प्रसाद मंडल की भव्य प्रतिमा का अनावरण
मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव द्वारा किया गया।इस अवसर पर टी पी कालेज में महावीर
द्वार का भी उद्घाटन कुलपति विनोद कुमार, पूर्व कुलपति
डॉ रवि और
विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव द्वारा किया गया।
मुख्य समारोह प्रेक्षागृह में हुई। यहां
वक्ताओं ने महावीर बाबू के व्यक्तित्व के विभिन्न आयामों को याद किया। अपनी स्वच्छ
छवि के कारण सदा स्मरणीय माने जाने वाले महावीर बाबू को याद करते हुए सदाशिव नॉलेज
टेंपल के बच्चो ने स्वागत गीत गाए। रंगकर्मी विकास के निर्देशन में मोनू, खुशी, शांतिप्रिय, आलोक, अलबेला,
तरुण की प्रस्तुति पर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।
मुख्य समारोह में मंत्री प्रो चंद्रशेखर
ने महावीर बाबू के व्यक्तित्व को महिमा मंडित्त करते हुए कहा कि मधेपुरा में अपने
कर्मो के बल पर उन्होंने न सिर्फ राजनीतिक बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी अलग
स्थान बनाई और आज सर्वत्र पूजे जा रहे है। इस अवसर पर कुलपति डॉ विनोद कुमार, प्रतिकुलपति डॉ जे पी एन झा, कुलसचिव
डॉ कुमारेश प्र सिंह, सहरसा की जिला परिषद अध्यक्ष अरहुल देवी, विधायक अनिरुद्ध यादव सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किए।
इस अवसर पर महावीर बाबू के पुत्र क्रमशः
कुमार इंदु भूषण,
डॉ अरुण कुमार, मनोज कुमार, भ्राता प्रो राजेंद्र प्रसाद यादव आदि
ने अतिथियों को स्वागत किया। मंच संचालन डॉ शिव नारायण यादव ने किया। इस अवसर पर
प्रो शैलेन्द्र कुमार, भाजपा नेता ज्योति मंडल, आनंद कुमार मंडल, कांग्रेस
नेता केशर कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव, राम शरण यादव, संजय
कुमार सिंह,राजद नेता आलोक कुमार मुन्ना,
प्रो अरविंद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
'कर्मों के बल पर पूजे जा रहे सर्वत्र': डॉ महावीर बाबू की प्रतिमा का अनावरण संपन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 27, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 27, 2017
Rating:
