नगर निकाय चुनाव मधेपुरा में वार्ड नंबर 14 से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने पर नवनिर्वाचित पार्षद रेखा देवी एवं निवर्तमान पार्षद ध्यानी यादव को जीत की मुबारकबाद देने पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनंद उनके आवास पर पहुंची. उन्होंने अपने हाथों से नवनिर्वाचित पार्षद रेखा देवी को मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर बधाई दी. ज्ञात हो कि उक्त वार्ड नंबर 14 से निवर्तमान पार्षद ध्यानी यादव लगातार 2007 तथा 2012 में जीत दर्ज की. वहीं 2017 के आम चुनाव में यह वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई जिसमें श्री यादव ने अपनी पत्नी रेखा देवी को उम्मीदवार बनाया और शानदार जीत के साथ अपनी हैट्रिक बनाई.
श्रीमती आनंद ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपको लोगों ने अपना कीमती वोट देकर जिस अपेक्षाओं की खातिर जिताया है उसे आप हरसंभव पूर्ण करेंगे एवं सहर के चौमुखी विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. तभी स्वच्छ और सुंदर समाज का निर्माण होगा. वहीं मुख्य पार्षद का सीट भी महिलाओं के लिए आरक्षित है, ऐसे में सभी वार्ड पार्षद को मिलकर शिक्षित एवं अनुभवी महिला पार्षद को ही मुख्य पार्षद बनाएं.
इस अवसर पर सत्य नारायण सिंह, सतीश सिंह, अमित कुमार मोनी, निवर्तमान पार्षद ध्यानी यादव, सलेंद्र मंडल, संजय राय, पार्षद रेखा देवी रानी, कुमारी, चंचल कुमार, रोशन यादव, दीपक सहित अन्य फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
(नि. सं.)
वार्ड चुनाव में हैट्रिक बनाए पति-पत्नी को बधाई देने पहुंची पूर्व सांसद लवली आनंद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 27, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 27, 2017
Rating:
