मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में पुलिस ने छापा मारकर 530 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ इसे अवैध रूप से बेचने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर के मुख्य बाजार में नशा के लिए बदनाम सड़क वार्ड नंबर 11 ठाकुरबाड़ी के पीछे बिना लाइसेंस के दवा दुकान चला रहे दवा दुकानदार कुणाल कुमार के घर पर छापा मारकर 6 कार्टून कोरेक्स की बोतल के साथ दुकानदार कुणाल कुमार दास को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई ।
सिंहेश्वर थाना के एएसआई गुप्तेश्वर सिंह ने बताया कि हमें वहां से बराबर नशे का सामान बिकने की सूचना मिलती थी । आज पता चला कि 6 कार्टून नशे में प्रयोग होने वाली दवा कोरेक्स डायल X डीसी आ रहा है। उक्त सूचना के आधार पर कुणाल कुमार के दुकान कम घर पर छापा मारकर 6 कार्टून प्रतिबंधित दवा बरामद किया। थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने बताया कि छापामारी में एएसआई गुप्तेश्वर सिंह, अनिल कुमार, सुखदेव प्रसाद ने कोरेक्स डायल X DC 530 बोतल बरामद किया ।
सिंहेश्वर थाना के एएसआई गुप्तेश्वर सिंह ने बताया कि हमें वहां से बराबर नशे का सामान बिकने की सूचना मिलती थी । आज पता चला कि 6 कार्टून नशे में प्रयोग होने वाली दवा कोरेक्स डायल X डीसी आ रहा है। उक्त सूचना के आधार पर कुणाल कुमार के दुकान कम घर पर छापा मारकर 6 कार्टून प्रतिबंधित दवा बरामद किया। थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने बताया कि छापामारी में एएसआई गुप्तेश्वर सिंह, अनिल कुमार, सुखदेव प्रसाद ने कोरेक्स डायल X DC 530 बोतल बरामद किया ।
मधेपुरा: 530 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स बरामद, दुकानदार गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 08, 2017
Rating: