सुपौल। जिले के भीमनगर ओपी क्षेत्र के मिनी कटैया पावर हाउस के पास गुरूवार को एक 25 वर्षीय युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।
लाश मिलने के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगो ने एनएच 106 को कटैया पावर हाउस के समीप जाम कर प्रदर्शन किया।
मौके पर पहुंची भीमनगर ओपी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा- बुझाकर शांत करवाया और जाम से लोगों को निजात दिलाया।
मृत युवक की पहचान 25 वर्षीय नरेश कुमार मंडल के रूप में हुई। बताया गया कि मृत युवक भगवानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 02 स्थित रानीगंज का निवासी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक को गुरुवार की सुबह भला- चंगा देखा गया था। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने की गरज से जलकुंभी में फेंका गया है।
सुपौल: युवक की हत्या कर लाश को जलकुम्भी में फेंका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 11, 2017
Rating:
