मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के बेहरारी पंचायत के वार्ड नं. 1 में आग लगने से 6 घर जल कर राख हो गए, जिसमें लाखों के सामान जलने के अनुमान हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार आग चूल्हे से लगी । आग से अर्जुन यादव, नागेश्वर यादव, सुनील यादव, मो बुचिया देवी, नारायण यादव, सुखसेन यादव के घर जल गए । आग से घर में रखे अनाज, गेहूँ, मकई आदि तथा फर्नीचर के सामान व नगदी लगभग 50,000 हज़ार रूपये भी जल कर बर्बाद हो गए । आग काफी भीषण थी, लेकिन आमजनों के सहयोग से आग आदमी पर काबू पा लिया गया ।
घटना के बाद मंगलवार को सीओ ज्ञान प्रकाश शेराफिम, पूर्व मुखिया विष्णु देव यादव, उपेन्द्र यादव आदि ने स्थल निरक्षण कर जायजा लिया और उचित अनुदान देने की भी बातें कही।
घटना के बाद मंगलवार को सीओ ज्ञान प्रकाश शेराफिम, पूर्व मुखिया विष्णु देव यादव, उपेन्द्र यादव आदि ने स्थल निरक्षण कर जायजा लिया और उचित अनुदान देने की भी बातें कही।
मधेपुरा: चूल्हे की आग से 6 घरों के लाखों की संपत्ति स्वाहा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 30, 2017
Rating:
