शहर के पड़ोस में स्थित गणेश स्थान हनुमान मंदिर के पास रविवार दोपहर अचानक ठनका गिरने से दो बच्चो की मौत हो गई जबकि तीसरे बच्चे की अचेत अवस्था में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को दिन में ज्योही आंधी आई गांव के बच्चे वहां स्थित आम के पेड़ के नीचे गिरे हुए टिकोले चुनने लगे। तभी जोडदार आवाज के साथ बिजली गिरी और दो बच्चे मौके पर ही मर गए। मृतक मंजेश (१३) और धीरज (११) के साथ ही ग्रामीण घायल गौरव (१०) को भी अस्पताल ले गए। बच्चों की मौत से गांव में हृदय विदारक दृश्य है।
आंधी में टिकोले चुनना पड़ा महंगा: मधेपुरा ठनका गिरने से दो बच्चों की मौत, एक घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 28, 2017
Rating:
