मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के जिरवा मधेली पंचायत के वाडं नं 01 में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई है, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है.
प्राप्त जानकारी अनुसार जिरवा वार्ड नं 01 निवासी सदानंद यादव ने थाना में आवेदन देकर बताया कि मंगलवार के दिन को हम घास काट रहे थे तथा हमारे भाई भवानंद यादव ने अपने जमीन में ट्रेक्टर से खेत में घास बुवाई कर रहे थे। इसी क्रम में जिरवा वाडं नं 08 निवासी अरूण यादव, सुशील यादव, सुनील यादव, बाबूजी यादव, अनिल यादव, तारा देवी, स्वीटी देवी, शोभा देवी हाथ में लाठी डंडा भाला छड का रड एवं अन्य कई हथियार लेकर मारपीट करने लगे जिसमें भवानंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. पीडित भवानंद यादव के परिवार वालो ने बताया कि अनिल यादव ने खेत जोतने के क्रम में खेत में आकर ट्रेक्टर को रूकवाकर गाली गलौज करते हुए धमकी दिया कि पांच लाख रूपया रंगदारी में दो तभी खेत जोतने देंगे. तब भवानंद यादव ने बोला कि हम इतना रूपया कहा से देंगे, इसी पर सभी लाठी डंडा भाला छड का रड लेकर मारपीट करने लगा जिसमे मेरे भाई के सिर पर अनिल यादव ने भाला मार दिया, तब भवानंद यादव बेहोश होकर गिर गया। इसी दरम्यान उनके जेब से तारा देवी ने पांच हजार रूपया निकाल लिए.
आनन फानन में पीडित को उठाकर ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र शंकरपुर लाया गया. पी एच सी शंकरपुर में बेहतर ईलाज नही होने के कारण सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया। इस बावत थाना अध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि शंकरपुर कांड संख्या 64\17 के तहत सात व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया गया है तथा अभियुक्त की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है.
मधेपुरा: भूमि विवाद को लेकर मारपीट में एक घायल, रेफर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 24, 2017
Rating:
