मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड के सभागार में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तहत चलन्त लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिस में ऋण, फौजदारी, दीवानी, दाखिल ख़ारिज, दुर्घटना दावा एवं जैसे मामले निपटारा किया जाता है।
इस अवसर पर न्यायाधीश सत्यनारायण सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग़रीबों का भला होगा कोर्ट में केस लड़ने से गरोबों का शोषण होता है। यह अच्छी पहल है बिहार सरकार की।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिन नवीन कुमार ठाकुर ने जानकारी दी कि आज कुल चौसा अंचल के दाखिल ख़ारिज 101 मामले का और आलमनगर अंचल 257 पुरैनी 45 मामले का निष्पादन किया गया वहीँ जमीनी विवाद के दो मामले भारत संचार निगम के 6 मामले की निष्पादन किया गया।
‘कोर्ट में केस लड़ने से गरीबी का शोषण होता है’: चलंत लोक अदालत का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 23, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 23, 2017
Rating:


