मधेपुरा नगर परिषद में नामांकन के चौथे दिन तक कुल 23 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके है। इनमें 17 महिलाएं और मात्र छह पुरुष प्रत्याशी हैं।
नामांकन के चौथे दिन छह प्रतियाशियों ने नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी के समक्ष दाखिल किए।अब तक नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के नाम वार्डवार इस प्रकार है:
वार्ड एक से रेखा देवी और मीना देवी,वार्ड दो से विष्नी देवी, वार्ड तीन से कोई नहीं, वार्ड चार से अहिल्या देवी और अकीदा खातून, वार्ड पांच से मु समीर उद्दीन और रानी देवी, वार्ड छह और सात से कोई नहीं, वार्ड आठ से माला देवी, गोपाल मुखिया और तौकीर आलम, वार्ड नौ से प्रवेश कुमार, वार्ड दस से बीबी नुजहत्त प्रवीण, वार्ड ग्यारह से मु कमरुल जमा, वार्ड बारह और तेरह से कोई नहीं, वार्ड चौदह से रेखा देवी और ममता देवी, वार्ड पंद्रह से किरण देवी और पूनम देवी, वार्ड सोलह और सत्रह से कोई नहीं, वार्ड अठारह से रेणु देवी, वार्ड उन्नीस से कंचन कुमारी, वार्ड बीस से कोई नहीं, वार्ड इक्कीस से पिंकी देवी, वार्ड बाईस से कोई नहीं, वार्ड तेईस से शिव सागर महतो, वार्ड चौबीस से कोई नहीं, वार्ड पच्चीस से तिर्फुल देवी और वार्ड छब्बीस से ममता कुमारी।
कल रविवार होने के कारण अब सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा।अब चौबीस अप्रैल को भी नामांकन कम होने के आसार हैं लेकिन पंडितों द्वारा शुभ दिन होने के कारण पच्चीस अप्रैल को सर्वाधिक नामांकन होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
मधेपुरा नगर परिषद में अब तक 23 नामांकन पत्र दाखिल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 22, 2017
Rating: