आम्बेडकर जयंती पर पटना में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक

संविधान के निर्माता भीम राव आंबेडकर की जयंती पर पटना के कार्यक्रम में शिरकत को लेकर जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेन्द्र मंडल की अध्यक्षता में पंचायत भवन गौडीपुर में एक बैठक हुई ।;

    विधायक रमेश ऋषिदेव ने बैठक में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने हर पंचायत अध्यक्ष अपने अपने पंचायत से ज्यादा से ज्यादा लोग को इस कार्यक्रम में शामिल होने का आहवान किया । जदयू के जिलाध्यक्ष ने कहा नितिश कुमार और लालू प्रसाद यादव ने अल्पसंख्यक, महादलित प्रकोष्ठ, खासकर पिछडी जाति के लोग ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो । पार्टी का साफ साफ संदेश हम वार्ड स्तर अपनी पकड मजबूत करना है । नितिश कुमार के शराब बंदी का समर्थन के बावत कहा कि आज युपी में मुस्लिम महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सामने शराब बंद करने का फरियाद किया ।
    उन्होंने कहा भाजपा के मंत्री गिरगिट के तरह कैसे रंग बदलते हैं, वह गिरिराज सिंह के आज के बयान से झलकता है । उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जब जदयू के साथ थे तो कुछ नहीं किया और आज अनर्गल प्रलाप कर जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं । जदयू के वरिष्ठ नेता शिया राम यादव ने कहा संगठन को मजबूत करने के लिए कमिटी का विस्तार जरूरी है । सेवा दल के जिलाध्यक्ष दिपक यादव ने कहा पार्टी का इस कार्यक्रम में सभी लोग बढ चढ कर हिस्सा ले । 
    बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के 92 वर्षीय बडे भाई रवि शंकर यादव के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए  दो मिनट का मौन रखा । मौके पर जदयू  नेता भुवनेश्वरी यादव,  महादलित प्रकोष्ठ के  जिलाध्यक्ष सिकेंदर ऋषिदेव, महादलित के प्रखंड अध्यक्ष बबलू ऋषिदेव, भवानीपुर मुखिया प्रमोद मिश्र, पंसस शंभू मंडल, किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, पुर्व उप प्रमुख राजेश कुमार रंजन, दानी लाल  मंडल, लखन मंडल, अर्जुन मंडल, सुबोध ठाकुर, पप्पू सिंह, निरज मंडल, बुचकुन मंडल,  गुलशन कामत, प्रभाष मल्लिक, मुन्ना मंडल, संतोष कुमार, उमेश मंडल, सोने लाल मंडल, त्रिभुवन मंडल, अनिल यादव  मौजूद थे ।⁠⁠⁠⁠
आम्बेडकर जयंती पर पटना में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक आम्बेडकर जयंती पर पटना में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 09, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.