मधेपुरा नगर परिषद: 7वें दिन 44 प्रत्याशियों साथ अब तक 26 वार्ड में 126 प्रत्याशी

मधेपुरा नगर परिषद के चुनावी जंग में बुधवार को 44 प्रत्याशी कूदे । वार्ड न.16 से मात्र एक प्रत्याशी रूबी देवी मैदान में आई है जबकि अन्य वार्डो में अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं।

बुधवार को पूर्व मुख्य पार्षद डा विजय कुमार बिमल ने वार्ड न. 24 से और उनकी धर्मपत्नी पूनम कुमारी ने वार्ड न. 26 से नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने वाले अन्य प्रत्याशियों के वार्डवार नाम इस प्रकार हैं:
वार्ड न. एक से किरण आरती और ज्ञानमाला देवी
वार्ड तीन से कश्यम कृष्ण और त्रिलोक चन्द्र राजेश
वार्ड चार से द्रोपदी देवी, अनीता भारती,गुलाब देवी और पूनम देवी
वार्ड पांच से कुमारी रूबी
वार्ड सात से रतन देवी ,विमला देवी और चन्द्र देव पासवान
वार्ड आठ से मुशकीबुर रहमान
वार्ड नौ से मनीष कुमार
वार्ड दस से चन्द्र कला देवी
वार्ड ग्यारह से मु परवेज आलम
वार्ड बारह से मु काजीम और शंभू साह
वार्ड तेरह से सरोज देवी, ललिया देवी, चुनचुन देवी और हेमलता देवी
वार्ड पंद्रह से सुप्रिया कुमारी
वार्ड सोलह से रूबी देवी
वार्ड सत्रह से अशोक कुमार सिन्हा
वार्ड अठारह से ज्योति कुमारी और प्रतिमा किरण
वार्ड उन्नीस से कविता कुमारी
वार्ड बीस से शिल्पा कुमारी
वार्ड इक्कीस से हीरा देवी और स्वीटी छाया
वार्ड बाईस से प्रमोद कुमार
वार्ड चौबीस से अरुण कुमार, अशोक कुमार यादव, चंदन कुमार और विजय कुमार विमल
वार्ड पच्चीस से अनिल रजक, नारायण तांती, मीरा देवी, तरुण कुमार और ललन कुमार राम
वार्ड छब्बीस से करुणा भारती, प्रतिमा कुमारी और पूनम कुमारी।

कल नामांकन का आखिरी दिन है। कल ही मुख्य पार्षद सहित कई अन्य नामवर प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने वाले हैं। बुधवार को जब वार्ड 24 से नामांकन करके प्रत्याशी चंदन कुमार बाहर निकले तो वारंटी सूची में नाम दर्ज होने के कारण उन्हें प्रतिनियुक्ति पुलिस ने पकड़ लिया। लेकिन उनके अधिवक्ता ने बताया कि इन्हें न्यायालय से जमानत प्राप्त है तो थाने में साक्ष्य दिखाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
मधेपुरा नगर परिषद: 7वें दिन 44 प्रत्याशियों साथ अब तक 26 वार्ड में 126 प्रत्याशी मधेपुरा नगर परिषद: 7वें दिन 44 प्रत्याशियों साथ अब तक 26 वार्ड में 126 प्रत्याशी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 26, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.