मधेपुरा के उप विकास आयुक्त मिथिलेश कुमार को राज्य सरकार ने प्रोन्नति देकर संयुक्त सचिव से अपर सचिव स्तर में प्रोन्नत कर दिया है।
यहाँ लगभग तीन वर्षों से उप विकास आयुक्त पद पर आसीन मिथिलेश कुमार की प्रोन्नति अभी हाल ही में संयुक्त सचिव स्तर में हुई थी। लेकिन उनका तबादला बेहतर कार्य क्षमता के कारण नहीं हुआ था। इस बार जबकि उनकी प्रोन्नति अपर सचिव पद पर हुई है तो तबादले की गुंजाईश भी बढ़ गयी है। लेकिन इस सन्दर्भ में अभी तक कोई आदेश नहीं आया है। उनकी यह प्रोन्नति एक अप्रैल की तिथि से हुई है।
एक सधे हुए चित्रकार भी हैं मधेपुरा डीडीसी: बहुत कम लोग जानते हैं कि श्री मिथिलेश कुमार न सिर्फ एक अनुभवी और जानकार, मृदु भाषी पदाधिकारी हैं बल्कि एक सधे हुए चित्रकार भी हैं। इनकी बनाई तस्वीर इतनी जीवंत होती है कि सहज विश्वास ही नहीं होता है कि इसे अपने मोबाईल पर बस चंद क्षणों में इन्होने बनाया है। आप भी इनके द्वारा बनाई गयी कुछ तस्वीरों को देखें-
मधेपुरा डीडीसी को प्रोन्नति, बने अपर सचिव: एक सधे हुए चित्रकार भी है डीडीसी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 02, 2017
Rating:
