
जिला कृषि पदाधिकारी यदुनंदन प्रसाद के नेतृत्व में गई टीम ने गेहूं और मक्के की फसल का निरीक्षण किया।
विभागीय जानकारी दी गई है कि जिले में अभी भी गेहूं की लगभग तीस प्रतिशत फसल खेतो में लगी हुई है जबकि कटी हुई फसल भी थ्रेसिंग के इंतजार में और कटी हुई फसल भी खेतो में बिखरी पड़ी है। कई स्थल पर बोझा बंधी निचली सतह पर रखी गेहूं में अंकुर भी निकालने लगे हैं।यह फसल की बरबादी है। यह भी बताया गया कि मक्के की फसल की बरबादी अपेक्षाकृत कम हुई है। इन सबका प्रतिवेदन बना कर भेजा जा रहा है। आपदा विभाग को इस बारे में मुआवजे का निर्णय लेना है।
ज्ञातव्य है कि मौसम विभाग के अनुसार चौबीस अप्रैल तक मौसम का मिजाज़ ऐसा ही रहेगा और इस दौरान कभी भी बूंदाबांदी और आंधी आ सकती है।
मधेपुरा में फसल बर्बादी का अधिकारियों ने किया विभागीय निरीक्षण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 22, 2017
Rating:
