मधेपुरा
में जन अधिकार पार्टी द्वारा जिला अध्यक्ष मोहन मंडल की अध्यक्षता में सैकड़ों
महिलाओं समेत कार्यकर्ताओं ने लालू-नीतीश सरकार के खिलाफ तथा जन अधिकार पार्टी के
संरक्षक को बेवजह मुकदमा में फंसा कर जेल में डालने के विरोध में हांड़ी-खपरी कार्यक्रम
किया.
कार्यक्रम
के तहत सैकड़ों महिलाओं का जत्था जिला महिला कार्यकारी अध्यक्ष नूतन सिंह के
नेतृत्व में सांसद कार्यालय से निकलकर मुख्य सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए भिरखी
चौक, सुभाष चौक, कॉलेज चौक होते हुए बीपी मंडल चौक पर हांड़ी-खपरी फोड़ा.
सरकार
के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने कहा कि अविलंब सांसद और जन प्रिय नेता पप्पू
यादव की रिहाई हो अन्यथा बाध्य होकर हजारों लाखों महिलाएं इस भ्रष्ट सरकार के
खिलाफ उग्र आंदोलन का आगाज करेंगे. कहा कि हमारी मुख्य मांगे हैं विधानसभा घेराव
के दौरान झूठा मुकदमा वापस लो, सांसद पप्पू यादव एवं गिरफ्तार सभी कार्यकर्ताओं को
बिना शर्त रिहा करो.
इस
कार्यक्रम में मौजूद अखिलेश कुमार, प्रशांत यादव, अजिर बिहारी, अमरेंद्र यादव,
पुष्पेंद्र कुमार पप्पू, अनिल अनल, रामचंद्र यदुवंशी, देवाशीष पासवान, विमल किशोर,
कौशल यादव, रामकुमार, सीताराम यादव, भानु प्रताप, शैलेंद्र कुमार, प्रिंस गौतम,
रविंद्र कुमार यादव, मुकेश कुमार, बबलू कुमार, सविता कुमारी, रीता कुमारी, प्रमिला
देवी, सफिया देवी, राजमनी, हिमांशु शेखर, आशीष कुमार, दीपक कुमार, ओंकारनाथ, नीतीश
कुमार, पिंटू कुमार, रोशन रंजीत आदि मौजूद थे.
सांसद की गिरफ्तारी का विरोध: मधेपुरा में जन अधिकार पार्टी का हांड़ी-खपरी कार्यक्रम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 06, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 06, 2017
Rating:

