मधेपुरा में आज फिर बिना हेलमेट के वाहन चलने वालों के खिलाफ जम कर पुलिस का अभियान चला और सैंकड़ों मोटरसायकिल जब्त किये गए.
मिली जानकारी के अनुसार आज फिर मधेपुरा शहर में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बिपिन कमांडो के नेतृत्व में पुलिस ने आज वाहन चेकिंग की और बिना हेलमेट के मोटरसायकिल सवार को अर्थदंड लगाया. करीब तीन दर्जन वाहन चालकों ने बाजार से हेलमेट खरीदकर रसीद दिखाया तो फिर उन्हें छोड़ दिया गया. अन्य से चालान द्वारा अर्थदंड की वसूली की गई. कुल वसूली गई अर्थदंड की राशि 41 हजार 200 बताई गई.
हालांकि कई लोगों का मानना है कि पुलिस द्वारा हेलमेट के लिए चलाये गए इस लगातार अभियान का सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है.
मधेपुरा में पुलिस की वाहन चेकिंग: वसूले गए चालान से 41 हजार रूपये
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 21, 2017
Rating:
