डॉ. अलका रमन सम्मानित: एक साल में किए परिवार नियोजन के 2 हजार सफल ऑपरेशन

महज एक साल में एक महिला चिकित्सक के द्वारा परिवार नियोजन के करीब 2 हजार सफल ऑपरेशन करना अपने आप में न सिर्फ जिले की सफलता है बल्कि एक डॉक्टर की भी अद्भुत क्षमता  को दर्शाता है.

 मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सक डॉ अलका रमन के द्वारा अप्रैल 2016 से मार्च 2017 तक परिवार नियोजन के 1999 सफल ऑपरेशन किये गए हैं. इस अभियान में पिछले वर्ष के मुकाबले वर्तमान तक ऑपरेशन कराने की रफ्तार काफी हद तक बढोतरी करने की दिशा सराहनीय प्रयास किया गया है. डॉ अलका रमन मुरलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंण्ड में संयुक्त रुप से परिवार नियोजन के ऑपरेशन के प्रभार को संचालित कर रही थी. उनके द्वारा किए गए अब तक के सफल ऑपरेशन के उपरांत रीजनल प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट द्वारा 31 मार्च को सहरसा के विकास भवन में क्षेत्रीय उपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग कोसी प्रक्षेत्र सहरसा शशि भूषण प्रसाद द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.
     गया इस मौके पर क्षेत्रीय प्रोग्राम मैनेजर कोशी प्रक्षेत्र आर डी डी, सिविल सर्जन सहरसा सिविल सर्जन मघेपुरा, सिविल सर्जन सुपौल, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर समेत लगभग सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अन्य सभी कर्मी मौजूद थे।
डॉ. अलका रमन सम्मानित: एक साल में किए परिवार नियोजन के 2 हजार सफल ऑपरेशन डॉ. अलका रमन सम्मानित: एक साल में किए परिवार नियोजन के 2 हजार सफल ऑपरेशन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 03, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.