
शुक्रवार को वार्ड नंबर पांच से पूर्व में पार्षद रहे समीर उद्दीन ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार वार्ड नम्बर चार से लगातार अपना भाग्य आजमा रही अहिल्या देवी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। वे हर बार कड़ा मुकाबला देने के बावजूद पिछड़ जाती थी। लेकिन इस बार आरक्षण के कारण उनके प्रतिद्वंद्वी मैदान में नहीं है। इसी वार्ड से शुक्रवार को अकिदा खातून ने और वार्ड नम्बर नौ से प्रवेश कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
ज्ञातव्य है कि गुरुवार को कंचन कुमारी ने वार्ड नम्बर उन्नीस से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी है। वे इसी वार्ड के पूर्व पार्षद संदीप कुमार गुड्डू की धर्मपत्नी और पूर्व मुख्य पार्षद निर्मला देवी की पुत्री हैं।
मधेपुरा नगर परिषद में तीसरे दिन चार नामांकन पत्र दाखिल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 21, 2017
Rating:
