
![]() |
सभी फोटो: मुरारी सिंह |

इन बच्चों के साथ जिले के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य शहरवासियों ने भी शिरकत कर चंपारण सत्याग्रह को जीवंत किया। सुबह आठ बजते बजते स्कूली बच्चे आपने अपने विद्यालय से आकर स्टेडियम मैदान में जमा होने लगे । प्रत्येक विद्यालय के बच्चों का नेतृत्व गाँधी के वेश में एक बालक कर रहा था। कई विद्यालय के बच्चे कस्तूरबा और अन्य स्वतंत्रता सेनानी के वेश में भी थे। यहाँ से सभी गाँधी, कस्तूरबा और अन्य स्वतंत्रता सेनानी के वेश धारण किये बच्चों को पूरी यात्रा की कमान सौंप दी गयी और जिलाधिकारी मु. सोहैल, आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार, अपर समाहर्ता मु. मुर्शिद, ए एस पी राजेश कुमार, डीडीसी मिथिलेश कुमार, एस डी ओ संजय कुमार निराला आदि भी गाँधी-यात्रा में शामिल हो गए और यह कारवां बढ़ता ही गया।
यात्रा की समाप्ति समाहरणालय में हुई जहाँ गाँधी जी की आदमकद प्रतिमा पर सबों ने माल्यर्पण के बाद सर्व धर्म प्रार्थना में शिरकत की।
यात्रा की समाप्ति समाहरणालय में हुई जहाँ गाँधी जी की आदमकद प्रतिमा पर सबों ने माल्यर्पण के बाद सर्व धर्म प्रार्थना में शिरकत की।
गांधीमय हुआ मधेपुरा: चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह पर गाँधी यात्रा आयोजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 17, 2017
Rating:
