कहते हैं मौत बिना बताए आती है और ये इतनी निर्मम होती है कि क्षण भर में हँसते हुए किसी परिवार को जीवन भर का दर्द दे जाती है. मधेपुरा के सिंहेश्वर में भी आज शाम ऐसा ही हुआ.
घटना सिंहेश्वर के वार्ड नं. 11, शांतिवन गली की है जहाँ खेलते हुए दो बच्चे एक बारात जाने को तैयार सुमो वाहन की चपेट में तब आ गए जब सुमो का चालक वाहन को ‘बैक’ कर रहा था. घटना स्थल पर ही महज एक साल के रिषभ की कुचलकर मौत हो गई जबकि 5 वर्षीया कोमल बुरी तरह जख्मी हो गई जिसका इलाज सदर अस्पताल, मधेपुरा में चल रहा है.
वाहन औए चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है जबकि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
बारात की गाड़ी की चपेट में आकर एक साल के बच्चे की दर्दनाक मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 28, 2017
Rating:
