
मुरलीगंज की बेटी अनामिका सिंह ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में हरि नगर B वार्ड संख्या 97 S भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव में कुल 11085 प्राप्त किए, वहीं कांग्रेस की उम्मीदवार इंदु को कुल 5357 मत प्राप्त हुए. इस तरह मुरलीगंज की बेटी अनामिका सिंह ने 6,000 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंदु

मुरलीगंज नगर पंचायत बी एल हाई स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं सुपरिचित कवि धीरेन्द्र नारायण सिंह की पुत्री अनामिका सिंह अपने पति मिथिलेश कुमार सिंह के साथ पिछले कई वर्षों से दिल्ली में रह रही थी. अनामिका सिंह के पति मिथिलेश सिंह दक्षिणी दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष हैं और अनामिका एक सक्रिय सदस्य के रूप में पार्टी का काम कर रही थी. अनामिका ने दिल्ली की झुग्गी झोपड़ी एवं दलितों की समस्या को लेकर कई बार आंदोलन किया है और वे केजरीवाल सरकार के सामने भी झुग्गी झोपड़ी की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर चुकी हैं. भाजपा के हस्ताक्षर अभियान के साथ हर कार्यक्रम में अपने महत्वपूर्ण भागीदारी भी अनामिका दिखाती रही. इस बार दिल्ली एम सी डी चुनाव में दक्षिणी दिल्ली के हरिनगर बी के लिए इन्हें भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया. अनामिका ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार पर बिहार का विजय पताका लहराया.
जाहिर है हर क्षेत्र में आगे रहने वाली बिहार की बेटी अनामिका ने बिहार ही नहीं मधेपुरा जिले के मुरलीगंज शहर को भी गौरवान्वित करने का कार्य किया है. इस अवसर पर उन्हें पिता धीरेंद्र नारायण सिंह, रविंद्र शाह, सेवानिवृत्त शिक्षक अमोल प्रसाद यादव, प्रो नगेन्द्र प्रसाद यादव, प्रणय साह, सूरज जयसवाल, सूरज पंसारी, सुभाष चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह समेत सैंकड़ों लोगों ने बधाई दी है.
मुरलीगंज की बेटी अनामिका ने दिल्ली के एमसीडी चुनाव में लहराया जीत का परचम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 28, 2017
Rating:
