मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में श्री श्याम मित्र मंडली बिहारीगंज के तत्वाधान में आयोजित उक्त समारोह में 12 मार्च को होलिका दहन, 13 मार्च को रंगोत्सव एवं 14 मार्च की संध्या सांस्कृतिक आयोजन किया गया।
मित्र मंडली के अध्यक्ष विमल सर्राफ ने अपने संबोधन में कहा कि बसंत के आगमन के साथ होली का त्योहार अपने साथ अनेकों रंग लेकर आता है,और इस मौके पर सभी जन आपसी भेद-भाव ऊंच नीच को भूलकर सभी एक रंग में रंग जाते है। उपसचिव मुरारी अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित उक्त समारोह बिहारीगंज में अब हर साल मनाया जाएगा।
देर रात चले उक्त कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों ने अपनी कला बिखेर कर दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया। मौके पर उपाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, सचिव सौरभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, संरक्षण मालचंद अग्रवाल, बजरंग लखोटिया, सजन अग्रवाल, सुरेन्द्र सेठिया, विजय बोथरा,हरि थेपरा,भैरोदान समेत सभी सदस्य व मारवाड़ी समाज के तमाम परिजन उपस्थिति थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
अद्भुत रही श्री श्याम मित्र मंडली की तीन दिन की होली और सांस्कृतिक कार्यक्रम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 15, 2017
Rating: