मधेपुरा में मैट्रिक परीक्षा के दौरान इसबार एक अलग तरह कोई व्यवस्था दिखी. एक तरफ जहाँ परीक्षार्थियों की पूरी तरह जांच कर उन्हें अन्दर जाने दिया जा रहा था तो बाहर अभिभावकों के लिए टेंट की व्यवस्था कर दी गई थी.
जिला मुख्यालय के केशव कन्या बालिका उच्च विद्यालय के बगल के कैम्पस में एक टेंट बना दिखाई दिया जिसमें कई दर्जन अभिभावक छाँव का आनंद ले रहे थे और कई ताश खेल रहे थे. अभिभावकों ने बताया कि अच्छा है और ये व्यवस्था मधेपुरा के जिलाधिकारी के द्वारा की गई है. उनका कहना था कि बच्चे शान्ति से कदाचार मुक्त परीक्षा दे रहे हैं और हम भी मजे में ताश खेल रहे हैं. जो जितना पढ़ा होगा, उतना लिखेगा, टेंशन किस बात से लेना है.

मैट्रिक परीक्षा: परीक्षार्थी कक्ष में जूझ रहे तो अभिभावक टेंट में ताश का मजा ले रहे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 01, 2017
Rating:
