मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड नम्बर 4 के ललन कुमार के घर में किरायादार बनकर उनकी अनुपस्थिति में उनका ताला तोड़कर 50 हजार रु सहित अन्य सामान की चोरी करने वाला चोर शनिवार को गिरफ्तार हो गया।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार खगड़िया के बेलदौर थाने के कैंजरी निवासी अंसार और अमित ने मिलकर घर किराये पर लिया था। लेकिन गत 8 फ़रवरी को जब ललन कुमार अपने कमरे में ताला बंद कर कहीं गए थे कि दोनों किरायेदार ताला तोड़ कर बक्से में रखे 50 हजार रु और अन्य सामान ले कर चम्पत हो गए। इस बीच कई लोगों ने इन दोनों के विरुद्ध ठगी और पैरवी के नाम पर राशि लेने का भी आरोप लगाया। लेकिन आखिरकार अंसार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया की अंसार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है । उसे अब जेल भेज जा रहा है।
बड़े शहरों की तर्ज पर किरायेदारों का इस तरह के अपराध में लिप्त होना अब इस बात का संकेत दे रहा है कि मधेपुरा में भी अब पूरी पड़ताल कर ही मकान किराये पर लगाने की जरूरत आ पड़ी है.
सावधान मधेपुरा !: किरायेदार निकले चोर, एक को पुलिस ने दबोचा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 25, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 25, 2017
Rating:

