मद्यनिषेध जारूकता अभियान: कलाजत्था के कलाकारों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक

बिहार सरकार द्वारा मद्यनिषेध जारूकता अभियान के तहत जन चेतना कलाजत्था के कलाकारों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने किया गया.

        मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड में यह बताने के लिए कि शराब से क्या नुकसान हैं, नाटक के माध्यम से कोशिश की गई. आज चौसा जनता हाई के मैदान में परमानंद मंडल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज यह कार्यक्रम अलग अलग दाल द्वारा चौसा प्रखंड के रसलपुर धुरिया, सहोड़ा टोला, चौसा मुख्यालय में आयोजित किया गया। बताया गया कि यह आगे लौआलगान पूर्वी किया जाएगा।
    इसके मुख्य कलाकार गणेश कुमार दल नायक, इत्यानंद यादव, सुनील कुमार,आशीष कुमार, सुरेन्द्र कुमार, विपिन कुमार, राजेश कुमार, जवाहर शर्मा, सपना कुमारी, खुशबू कुमारी, स्वेता कुमारी, छोटी कुमारी ने भाग लिया।
मद्यनिषेध जारूकता अभियान: कलाजत्था के कलाकारों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक मद्यनिषेध जारूकता अभियान: कलाजत्था के कलाकारों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 01, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.