
होली मिलन समारोह में बाहर से आए हुए कई कलाकारों ने भोजपुरी तथा हिंदी गाने गाकर दर्शकों को मोहित कर दिया. कलाकार प्रभात कुमार, विजय प्यारे, साहिल अख्तर, ममता रावत आदि ने भोजपुरी और हिंदी गाने से दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि यदि हमें मौका मिलेगा तो दलाल, बेईमान और अपराधी को मार कर हर दिन होली खेलेंगे. होली का मतलब जीवन के कई रंगों से है. कृष्ण के रंगों में रंग जाना, मोहम्मद साहब के रंगों में रंग जाना, बुद्ध के रंगों में रंग जाना, नानक के रंगों में रंग जाना और ऐसे रंगों को जीवन में

उन्होंने कहा कि हमने कश्मीर से कन्या कुमारी

कार्यक्रम में जहाँ स्थानीय स्वर शोभिता संगीत महाविद्यालय के बच्चों की नृत्य में प्रस्तुति खूब सराही गई वहीँ उड़ते अबीरों के बीच सांसद पप्पू यादव ने मंच पर ‘दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए’ गाना भी कलाकारों के साथ गाया, जिसपर खूब तालियाँ बजती रही.
मधेपुरा में जन अधिकार पार्टी का होली मिलन समारोह, सांसद पप्पू यादव हुए शामिल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 09, 2017
Rating:
