भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलसचिव डॉ के पी सिंह ने दो उपकुलसचिव की प्रतिनियुक्ति की अधिसूचना बुधवार को जारी की है।
आज जारी अधिसूचना के अनुसार टी पी कालेज के इतिहास विभाग के प्राध्यापक सह परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव रंजन एवं रमेश झा महिला महाविद्यालय के मैथिली विभाग के प्राध्यापक डॉ संजय कुमार मिश्रा को उप कुलसचिव बनाया गया है।इन दोनों को ही परीक्षा विभाग में उपकुलसचिव बनाया गया है। विवि द्वारा विभिन्न परीक्षाओं की अधिकता और पूर्व पदस्थापित उपकुलसचिव द्वारा स्वेच्छा से पद छोड़ देने के कारण परीक्षा विभाग का कार्य सुचारू ढंग से चलाने के लिए ये प्रतिनियुक्तियां आवश्यक हो गयी थी।
ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व भी पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के दर्शन शास्त्र के प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार की विधि विभाग के उपकुलसचिव पद पर प्रतिनियुक्ति की गयी है।
बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय में दो उप-कुलसचिव प्रतिनियुक्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 29, 2017
Rating:
