भाभी पर बुरी नजर रखने वाले मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर के जजहट सबैला निवासी त्रिभुवन यादव को भाभी पर घातक हमला कर सर फोड़ने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार जजहट सबैला निवासी नंदकिशोर यादव की पत्नी सरिता देवी (उम्र 27 वर्ष) के घर में घुस कर उसके देवर त्रिभुवन यादव ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की । छेड़छाड़ में असफल रहने पर वही रखा पीढ़िया उठा कर सर पर दे मारा । पीढ़िया सर पर लगने से सरिता देवी का सर फट गया । जिसका ईलाज पीएचसी सिंहेश्वर में चल रहा है । वहीँ पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि मारपीट के क्रम में उसके कान से सोने की बाली भी त्रिभुवन यादव ने छीन लिया । मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू यादव ने कांड संख्या 56 /17 दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
छेड़छाड़ में असफल होने पर पीढ़िया से भाभी का सर फोड़ा, आरोपी गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 27, 2017
Rating: